उसके न होने या होने से
जो असमानता
या समानता
जीवन में होनी थी
वो उसके साथ रहते ही अनुभव करली !
आकाश सदा तना रहता है धरती पर
घास की नोक कभी कभार ही देखती है
आकाश की ओर
जानती है की आकाश है ऊपर
भरोसा है उसके होने का
मगर वास्तव में उसने अनुभव त्तो नही किया
उसके होने का !
प्रेम -
अपनी चरम अवस्था में
अपने प्रियतम का अहसास
उसके होने के भरोसे मात्र से अनुभव करता है
यह यात्रा प्रेम की
सहयात्री की देहिक उपस्थति को अंत में लोप केर देती है
तभी त्तो
प्रेमी या प्रेमिका के न होने से
प्रेम में कोई फर्क कहा होता है ?
प्रेम
ReplyDeleteअपनी चरम अवस्था में
अपने प्रियतम का अहसास
उसके होने के भरोसे मात्र से अनुभव करता है
यह यात्रा प्रेम की
सहयात्री की देहिक उपस्थति को अंत में लोप देती है
तभी त्तो उसके होने से या न होने से क्या फर्क ?
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है सच्चे प्रेम की शुभकामनायें
प्रेमी या प्रेमिका के न होने से
ReplyDeleteप्रेम में कोई फर्क कहा होता है ?
बहुत खूब ,आभार ।
बहुत गहरी बातें कह जाती है आपकी रचना...मुझे बहुत पसंद आई
ReplyDeleteप्रेमी या प्रेमिका के न होने से
ReplyDeleteप्रेम में कोई फर्क कहा होता है ?
ati sunder