बरसात में
भीगते भीगते
गायब हो गई तुम
में देर तक ढूँढता रहा तुम्हे
बन बादल घाटियों में देर तलक
जंगलों में पेडों पर के घोसलों में
नदी में बन लहर
धरती पर बन रेत
पहाड़ पर बन पत्थर
आँख में बन रौशनी
दिल में बन धड़कन
बदन पर बन रोएँ
मुह में बन जुबान
नाक में बन गंध
में खोजता रहा
बरसात कब की हो गई बंद
अब बन धूल हवा में उड़ रहा हूँ
पहुंचूंगा आकाश में बन्ने सितारा
शायद तुम दिख जाओ मुझे चाँद ....//////
No comments:
Post a Comment