कोई किसी से क्यों कर लेता प्यार
और क्यों हो जाता छोड़ उसे अलग
बिलखने के लिए
कर जाता क्यों अकेला
जिसके साथ देखे कभी उसने जीवन रंगीन करने के सपने
क्या अलग होने वाला हमेशा ग़लत है
या अलग होने वाला हमेशा सही
सवाल ये यों नही होगा हल
गणित नही
न विज्ञानं
प्रेम शास्त्र है ये
अजीब
कल तक जो चाँद था तारा था उसकी आँख की रौशनी था
कल तक जिसके बिना नही था कोई दिन या रात
वही आज घ्रिन्ना का पात्र है
वही आज शूल है फूल नही
एक ऐसे रास्तें खड़ी में
बूज्ती रहती हु पहेली
सोचती हूँ वे पल लौट आयें
सोचती हूँ कभी न आए वे पल
सोचती हूँ अब भी उसे
चाहती हूँ अब भी उसे
मगर नही चाहती उसका साथ
कल कोर्ट में भी हो जाएगा फ़ैसला
कल मुझे मिल जाएगा तलाक
फ़िर से में वही पहुँच जाउंगी जहा से हुए थी मेरी पहचान
अब बनुगी नई पहचान
जियूंगी में हर हाल
मेरी बच्ची के लिए देखूंगी सपने हज़ार
और देखूंगी उसे करते प्यार
किसी से
और किसी को देखूंगी मेरी बच्ची से करते प्यार
जब सोचूंगी मेने कुछ किया
अपनी जिंदगी में .........किसी सपने को साकार ////
No comments:
Post a Comment