वक्त बदलते देर कहा लगती
कुछ देर पहिले का ठहाका
बदल जाता है जीवन भर के रूदन में
जो जीवित होते थे वे स्मर्तियों में बदल जाते है
शोर सन्नाटे का रूप धर
ताकता है टुकुर टुकुर
सब कुछ बदल जाता है
अब छोडो इसे
ये कहा हमारे नियंत्रण में
हम जो कर सकते है
वो करें
खुल कर करें प्यार
अपने आप से
और करें वो काम जो मिला है
उसे मुस्तेदी से
इस खूबी से की
बिखरे हमारी सुगंध
और रह सकें हम
अपने बाद
उनकी स्मर्तियों में
एक खिले फूल की तरह ........
खुल कर करें प्यार
ReplyDeleteअपने आप से
और करें वो काम जो मिला है
उसे मुस्तेदी से
इस खूबी से की
बिखरे हमारी सुगंध
और रह सकें हम
अपने बाद
उनकी स्मर्तियों में
एक खिले फूल की तरह ....
बहुत सुन्दर भावों की अभिव्यक्ति-----
भावों से सजी हुई रचना !!
ReplyDeletewaah.....behtreen bhavon se saji kavita.
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत रचना.
ReplyDeleteआपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDelete