दिए जलते रहे रात भर
अमावस्या की रात
काला कलायन अंधेरा भागता रहा
कही नही मिली उसे ठौर
रौशनी की बेहिसाब लहरें ज्वार पर थी
बह गया अंधेरा .....///////
मुस्करायी अमावस्या .....
जिस राह बहा था अंधेरा
वहा की सूखी नदियों और
मुरजाये पेड़ों को देख ...
बंधी आस उसे
अपने रंग के फिर
फैलने की
दीवाली की रात यों
अमावस्या
मुस्कराई फिर ///////
स्वागत है आपका.
ReplyDeleteसुन्दर कविता के लिए बधाई.
बहुत बढिया रचना है।बधाई।
ReplyDeleteसुन्दर रचना.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर!
ReplyDelete