मुड गया है रास्ता
हरियाली से पतझर की तरफ
पहाड़ से ढलान लुढ़क गया है रास्ता
बर्फ से पानी कहा अब
पानी से बर्फ होते है
पहाड़ के आंसू झरते नहीं
झार झार बहते है
साथ बहा ले जाते है बस्तियां
एक घर में अब कई घर होते है
कही जलता है चूल्हा
त्तो कही दूर बैठे लोग तपते है
मत करो अब बात तुम किसी किताब की
पढने वाले त्तो अब रोज
झरे पत्तों से पीले हुए
सियासत की हवा में बहते है
लहजा बदल गया क्यों मेरा
मेरे बचपन के साथियों से पूछो
कभी राह में मिलते है
त्तो क्यूँ मुह फेर निकल जाते है
या मुझसे पूछों क्यूँ मेरी माँ
रहती है अकेली
और में रहता हूँ बीवी को लेकर
मेरे बचों के साथ एक ही शहर में
बाप बना अपने घर.....
राकेश जी ,कविता की अंतिम पांच पंक्तिया बहुत ही सुन्दर है और सोचने को मजबूर करती है !
ReplyDeleteachha hai...
ReplyDeletechachaji ,tamacha mar rahe ho muh par mere .aisa lag raha hai ,lekin kya kare haalat se majboor hai kuch log ,jaisa mai.....
ReplyDelete