चलोगे क्या
आप हमारे संग?
पूछा और पकड़ हमारा हाथ
ले आये वो अपने संग
इंतिज़ार भी नहीं किया हमारे जवाब का
हम औचक रह गए
सोचते रहे
ये कैसा है बर्ताव ?
आज भी सोच रहे है ---
उम्र के इस पड़ाव
कभी जल्लाहट होती है
कभी क्रोध भी आता है
मगर, वह क्या चीज है ?
जो हमे उनके कहे का अनुसरण
करने को --अब भी करती है मजबूर !
छुडाने का मन नहीं होता उनसे हाथ
क्यों पडू अब इस पचडे में ?
चलती रहू यूँही
बस
थामे थामे उनका हाथ ////..........
Great thoughts about some one you love / care or admire. In spite of thousands of his/her shortcomings, you still want to follow him/her.
ReplyDeleteYou have told this thought in a wonderful poetry. Thank you so much for sharing it so intuitively.