कल को भूलना पड़ता है
याद रखते हुए
आज को याद नहीं करना पड़ता
कुछ करना होता है हमेशा आज
आज कुछ करने के लिए
कल ने देखे थे सपने
आने वाला कल
पीछे छुट गए कल और आज
की गुनगुनाहट है
कल बरसात है
कल बहती नदिया है
उडती ,चहचहाती चिड़िया है
कल है
हरा भरा बाग़
जिसमे महकता है
बीता हुआ समय .....
कल है
ReplyDeleteहरा भरा बाग़
जिसमे महकता है
बीता हुआ समय .....
बहुत सुंदर- विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
जिसमे महकता है
ReplyDeleteबीता हुआ समय .....bhaut hi sundar...
बहुत सुंदर ........
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति....
ReplyDeleteसादर....