ईदी
===================================
रमजान के सारे रोजे
तुम्हारे नाम करता हूँ
आज ईद के दिन
ये ईदी
तेरे सरापे में
सितारों की तरह
लगाता हूँ
रमजान की सारी नमाज़ें
सारी दुवाएं तुम्हे देकर
अब मैं वज्जू करता हूँ
नयी नमाज के लिए .........राकेश मूथा
(ईद मुबारक ...आप सब स्वस्थ रहो ,प्रस्सन रहो ,आनंद करो )
===================================
रमजान के सारे रोजे
तुम्हारे नाम करता हूँ
आज ईद के दिन
ये ईदी
तेरे सरापे में
सितारों की तरह
लगाता हूँ
रमजान की सारी नमाज़ें
सारी दुवाएं तुम्हे देकर
अब मैं वज्जू करता हूँ
नयी नमाज के लिए .........राकेश मूथा
(ईद मुबारक ...आप सब स्वस्थ रहो ,प्रस्सन रहो ,आनंद करो )
No comments:
Post a Comment