फूलों को अपनी झोली में भर रहा हूँ
और पहुंचे नहीं कोई
इस राह में शूल बिछा रहा हूँ
हँस रहे है दया से
झोली में पड़े-पड़े -रुआंसे फूल
मुझ पर
"अरे ,हमें बेचने से पहले
तुम खुद बिक गए मानव
अपने लोभ के जाल में फंसे तुम
भूल किये जाते हो
हमारा क्या
हम मिट जायेंगे
और मिटकर भी खुशबू फैला जायेंगे
मगर सोचो
जिस राह पर
तुम जो शूल बिछा रहे हो
वो सूख कर और नुकीले और जहरीले हो जायेंगे
और जो जख्म मानव को देंगे
वो
कभी नहीं भर पाएंगे "///////
No comments:
Post a Comment