कितनी देर अपने से दूर रहूँ
अपनी देह में रहते हुए
दूसरे की पहचान ओढ़ कर
अपने को कुचलता रहूँ
कितनी देर बाद
यह जान पाया तुमसे मिलने के बाद
कि देह तो मेरी है
पर मुझमें साँस लेता कोई और है
इतनी देर हो गई दोस्त
की अब ये जान लेना ही
मेरे दुःख का कारण है
न कि
अपनी देह में रहते
दूसरो को अपने में जीना ///
यह आपकी रचना सुन्दर डायरी है, बहुत सुन्दर .. नितांत निजी अनुभव .. गहरा होने के बावजूद इसके पास दूसरों का अनुभव बन पाने का अवकाश सीमित है .. कविता में जो भी भाव , विचार या बिम्ब प्रेषित होता है वह व्यष्टि से से समष्टि कि यात्रा जैसा होता है .. यह मेरे विचार हैं बिलकुल जरूरी नहीं कि आप इससे सहमत हों
ReplyDelete