Search This Blog

Thursday, September 10, 2009

कैसे नाचूं ?

सन्नाटे की इस धुन
कैसे नाचूं ?
मन के शोर को कैसे न सुनू ?
तालाब के भीतर पानी
की सतह से
तल तक
कितने है जानवर
कितनी मछलिया ,घड़ियाल,सौंप
सीप ,मोती,शंख ,मूंगे
सब भीतर कितना मचाते शोर ?
सतह पर की लहर
कैसे रहे शांत ?
कैसे थिरके ?
सन्नाटे
की धुन
लहर और मैं
और ये दुनिया ///////

No comments:

Post a Comment