में जानता हूँ कि
सब जानते है
जो में कर रहा ग़लत है
फ़िर भी में कर रहा हूँ
वे भी कर रहे है
सब जानते है आजकल
कि सब यही रहे है
जो नही करना चाहिए
यों समवेत रूप से ग़लत आचरण करके हम
जब भी मिलते है एक दूजे से कहते है कि
ऐसा आचरण सही नही है
फ़िर एक दिन कानून के शिकंजे में आने पर
जब सभी को पता चलता है
तब सभी सहमते है भीतर
और सोचते है कि बेचारा पकड़ा गया
ये तो में भी कर रहा था
यहाँ तक कि फ़ैसला देने वाला भी कई बार चोंक जाता है
कि पूरा समाज
सोचता कुछ है
करता कुछ और है
कानून कुछ और बनाता है
इस सारे चक्कर ये बेचारा जो खड़ा है कटघरे में
सजा पा जाएगा
और पूरी बस्ती,पूरा देश,पूरा विश्व
इस सजा के बाद भी
यही आचरण दोहरायेगा
भ्रत्सना करना
और
जिस सिधांत की भ्रत्सना की जाए
उसी सिधांत के अनुरूप
व्यव्हार करना प्रकृति है
प्रकृति कब बदलती है //////
No comments:
Post a Comment