बहुत जोर लगा कर
खीँच रहा हूँ
मगर
अब भी वही है रस्सा
हम सब जोश में है
जोश व् ताकत से लगाते है जोर जीतने
की इच्छा में
मगर
बल जो हमारे विपरीत कर रहा है काम
हमे वही पर रोके रख रहा है
बुजुर्ग सब यही कहते है
हम जीत गए जो हालत को और
बिगाडा नही
ज़माने को
सुधारना
अब दुवास्वप्न है .....
हम जीत गए जो हालत को और
ReplyDeleteबिगाडा नही
ज़माने को
सुधारना
अब दुवास्वप्न है .....
bahut gahri baat