नींद आती है गहरी
आँख खुली है उनके इंतिज़ार
कब आयेंगे
कब में उनसे मिल सो रहूंगी
कुछ ख़बर कहा
जब भी देखो उनकी बातें
उनका ही सोच मुझ संग चलता है
मेरे बस कुछ नही
जबसे आया इस दुनिया
वो नही है संग
मगर सब उसके
कारन और उसकी चाह
से ही होता है
नींद में भी वो जाग में ही वो
मगर कभी वो नही प्रत्यक्ष
सब मुज्में अप्रत्यक्ष होता है ,,,,,
अब तुम जो भी सोचो
बात यही सच है
वो नही मगर
हम सबके भीतर
वही रहता है //////
No comments:
Post a Comment