रिश्ते अब चाँद तारे नहीं
चाँद ,किधर हो ?
कई दिनों से याद नहीं आये तुम ?
और न ही याद किया तुमने मुझको
धरती पर ही था में तो
अपने छोटे मोटे कामों में उलझा
आज देखा तुम्हे तो अच्छा लगा
याद आई वे रातें
जो तुम्हरी चांदनी के साए में
देख उसकी परछाई
गुजर जाती थी
याद आया....
... था मैं कैसा पागल?देखता था उसे तुझमें
जो थी किसी दुसरे शहर
आज वो है मेरे साथ
मगर कहा अब -तुम्हारी चांदनी
रातें भी तपते सूरज की लों में तडपाती है
रिश्ते अब चाँद तारे नहीं
प्यार के सुर नहीं
कुछ और ही चाहते है
जिसकी खोज में कट जाते दिन
कभी रात अब कहा हो पाती है /.........राकेश
कई दिनों से याद नहीं आये तुम ?
और न ही याद किया तुमने मुझको
धरती पर ही था में तो
अपने छोटे मोटे कामों में उलझा
आज देखा तुम्हे तो अच्छा लगा
याद आई वे रातें
जो तुम्हरी चांदनी के साए में
देख उसकी परछाई
गुजर जाती थी
याद आया....
... था मैं कैसा पागल?देखता था उसे तुझमें
जो थी किसी दुसरे शहर
आज वो है मेरे साथ
मगर कहा अब -तुम्हारी चांदनी
रातें भी तपते सूरज की लों में तडपाती है
रिश्ते अब चाँद तारे नहीं
प्यार के सुर नहीं
कुछ और ही चाहते है
जिसकी खोज में कट जाते दिन
कभी रात अब कहा हो पाती है /.........राकेश
रिश्ते अब चाँद तारे नहीं
ReplyDeleteप्यार के सुर नहीं
कुछ और ही चाहते है
जिसकी खोज में कट जाते दिन
कभी रात अब कहा हो पाती है
रिश्तो का आस्तित्व तलाश करते ये शब्द ...........बेहद प्रभावशाली....बन पड़े हैं....
regards
rishton ki chahat ki talash ko bahut sashakt tareeke se likha hai....khoobsurat rachna..
ReplyDeleteरिश्ते
ReplyDeleteकुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
ऐसे रिश्ते बन जाते हैं
कब कहाँ कैसे
कोई नहीं जानता
और फिर एक दिन
यही रिश्ते बहुत अहम् हो जाते हैं
उसके लिए
जो इन रिश्तों की अहमियत को समझता है
ऐसे रिश्ते जो बन जाते हैं
जाने कब कहाँ कैसे
पर बन जाते हैं ज़िन्दगी भर के लिए!