Search This Blog

Saturday, January 30, 2010

होता है रोशन ......

http://www.facebook.com/
रोशनी बताती है
अँधेरे को रास्ता
अँधेरा अपने अहम् में मदहोश
इशारा करता है
अपने अंधेरों की ओर
कि अगर जीवन का लेना हो सच्चा आनंद
तो गुम हो जाओ इन अँधेरी गुफाओं  में
कोई नहीं पहचान पायेगा तुम्हे  यहाँ
फिर जैसा भी चाहो करो तुम
और  ठहाका लगाता है वो
जिसका अंत
डरा देता है रोशनी को
हंसी में भरा है उसके कितना रूदन !
सहलाती है अँधेरे को गोदी में लेकर
रौशनी अँधेरे को दुलारती है
धीरे धीरे अँधेरा
होता है रोशन ......

2 comments:

  1. कि अगर जीवन का लेना हो सच्चा आनंद
    तो गुम हो जाओ इन अँधेरी गुफाओं में
    कोई नहीं पहचान पायेगा तुम्हे यहाँ

    bahut gaharayi hai in panktiyon men ....bahut achchhi abhivyakti..

    ReplyDelete
  2. अँधेरा हर चीज़ को खा जाता है
    अँधेरे में साया भी साथ छोड़ देता है
    पर रोशनी की एक छोटी सी किरण
    अँधेरे को चीर कर रख देती है
    और
    अँधेरा, जो स्वयं को
    बहुत बलवान समझता है,
    रोशनी के आते ही गायब हो जाता है
    और उसमें समा जाता है
    अँधेरे से घबराना बेवकूफी है,
    नासमझी है, नादानी है
    क्योंकि आशा की रोशनी
    सदा हर अँधेरे को ख़त्म कर देती है!!

    ReplyDelete