अब बात का क्या
कहा से शुरू हो कहा ख़तम हो जाती है
बेमन से शुरू हो बात और मन मिला जाती है
मन से शुरू करे बात और निराश हो लौटजाती है
बात धीरे धीरे अनकहे में शोर मचाती है
फिर जुबान बन जंगल की तरह फ़ैल जाती है
घना अँधेरा छा जाता है
रिश्ता कसमसा टूटने का बेसुरा संगीत
सहते सहते टूट जाता है
बात आग है
न भड़के तो सुलगने लगती है
भीतर ही भीतर धुंवा करती है
और जो चिंगारी बन जाये तो रिश्तों के महल को ढहा जाती है
बात को चूल्हे की आग जितना जलना अगर आ जाए
तो प्यार बन घर को मंदिर बना जाती है
तो क्यों न हम तुम बनाये बात्तों का चूल्हा
जिस पर सिकें अपने प्यार की अनगिनत रोटियाँ .....
वाह! बहुत गहरी बात कही. उम्दा रचना!
ReplyDeleteदिल को छू रही है यह कविता .......... सत्य की बेहद करीब है ..........
ReplyDeleteAapki kavita ka ek ek shabd bahut gahraai liye hue hai.
ReplyDeleteबात आग है
न भड़के तो सुलगने लगती है...
सचमुच लाजवाव.
ReplyDeleteबेहतरीन अभिव्यक्ति बहुत गहरी बातें
aapki yeh kavita dil ke gaharaion ko chhu jaati hai...dil mein chhupi baaton ko acchi tarah se suchit karti hain.
ReplyDelete