चाहता हूँ आकाश की तरह खाली होकर जीना
धरती की तरह हरा कभी, कभी सूखा क्यों रहूँ
हर क्षण हो मेरा खाली शून्य में ध्यान लगाता सा
छोड़ता जाऊं, धकेलता जाऊं शरीर अपने बाहिर
दूर से नज़र आऊँ ,सबको नज़र आऊँ मुझसा
जैसे नज़र आता सबको- आकाश का रंग नीला
ये रंग जो झूठा है - आँख ने आकाश को दिया है
होकर बेरंग, बेआकार बस रहूँ.... ज़िऊ मैं
इस दुनिया के बीच रहूँ खाली, मैं बस रहूँ
न देखते हुए .दीखते हुए ..देखते उसे लगातार ......
बहुत अच्छी कविता...
ReplyDeleteबहुत गहरे से निकली है यह रचना। बहुत सुन्दर है....बधाई।
ReplyDeletewaah bahut sundar...
ReplyDeleteधरती और आकाश दोनों ही कितना कुछ देते हैं सीखने को । विशालता व धैर्य ।
ReplyDelete