अब मुझे नहीं लगता कल आयेगा
समय नहीं है हर समय अब यही लगता
लिख लिख अब फाड़ता नहीं
जो लिख गया वही अमर रहता
सोचने व् फाड़ने व् टालने का समय नहीं अब
कितना सोया रहा ..कितना चलता रहा
कभी अपने छालों से कभी अपने पावों से नहीं किया प्यार
अब पहुँचने वाला हूँ कगार
बस विसर्जन को हूँ तयार
तब क्यों सोचू, क्या अब सोचू
हूँ जैसा पहुंचुं तुम तक
और दे दू अपना सब कुछ
क्यों रुखु बचा कर कुछ भी अपने पास
देता हूँ जो लिया मेने तुम सबसे अपार
सागर भी करता हर नदी को स्वीकार
मुझे पता है तुम भी
करोगे मुझे स्वीकार
दोगे -- मुझे अब अपना रूप विराट ....
सागर भी करता हर नदी को स्वीकार
ReplyDeleteमुझे पता है तुम भी
करोगे मुझे स्वीकार
bilkul sahi likha hai .prabhu par aisa hi vishvas rahta hai .sarthak rachna .aabhar .
सुन्दर और प्रभावी पंक्तियाँ।
ReplyDelete