कितना भारी है ये समय
कल्पनाओ और वास्तविकताओं के बीच डोलता
कोई भी आवाज हलकी सी भी आती है
तो लगता है कोई खबर आई है मेरे लिए
इस बड़ी होती जाती दुनिया में कोई नहीं
जो समझ सके ...मुझे ..सोच सके मुझे
पलों पर पीले पतों की मानिंद गिरते पल
हर दिन मुझे सूखा पेड़ बनाते जाते है
चिड़िया कोई नहीं आती ,फूल देखे तो महीनो बीते
कोई राहगीर नहीं जो सुस्ताये बैठे मेरे पास
बढ़ते वीराने में अकेला होता जाता हूँ
अब आस भी नहीं रही ,अंदेशे भी ख़तम हुए
तब जड़ से फूटी कोंपल आश्वस्त कर गयी
गिरते मुझको मिलते मिटटी में उस हरे ने
दी एक मुस्कराहट
इस विदाई ने मेरे जीने को सफल किया
मरते मरते ........
कल्पनाओ और वास्तविकताओं के बीच डोलता
कोई भी आवाज हलकी सी भी आती है
तो लगता है कोई खबर आई है मेरे लिए
इस बड़ी होती जाती दुनिया में कोई नहीं
जो समझ सके ...मुझे ..सोच सके मुझे
पलों पर पीले पतों की मानिंद गिरते पल
हर दिन मुझे सूखा पेड़ बनाते जाते है
चिड़िया कोई नहीं आती ,फूल देखे तो महीनो बीते
कोई राहगीर नहीं जो सुस्ताये बैठे मेरे पास
बढ़ते वीराने में अकेला होता जाता हूँ
अब आस भी नहीं रही ,अंदेशे भी ख़तम हुए
तब जड़ से फूटी कोंपल आश्वस्त कर गयी
गिरते मुझको मिलते मिटटी में उस हरे ने
दी एक मुस्कराहट
इस विदाई ने मेरे जीने को सफल किया
मरते मरते ........
bhaut hi gahre bhaav ko prstuti rachna....
ReplyDelete