Search This Blog

Sunday, June 22, 2014

फिर खो गया वो

सरकते हुए 
जमीन को साथ ले 
या जमीन के साथ 
चला जा रहा है वो 
और समय सांप ज्यूँ 
चुप चाप अपनी बाम्बी की तरफ 
बढ़ रहा है हमेशा की तरह 
बंद होते ही उसका सरकना
समय ने अपने पेट में 
सरका लिया उसे 
फिर
खो गया
वो .........................राकेश मूथा

No comments:

Post a Comment