सरकते हुए
जमीन को साथ ले
या जमीन के साथ
चला जा रहा है वो
और समय सांप ज्यूँ
चुप चाप अपनी बाम्बी की तरफ
बढ़ रहा है हमेशा की तरह
बंद होते ही उसका सरकना
समय ने अपने पेट में
सरका लिया उसे
फिर
खो गया
वो .........................राकेश मूथा
जमीन को साथ ले
या जमीन के साथ
चला जा रहा है वो
और समय सांप ज्यूँ
चुप चाप अपनी बाम्बी की तरफ
बढ़ रहा है हमेशा की तरह
बंद होते ही उसका सरकना
समय ने अपने पेट में
सरका लिया उसे
फिर
खो गया
वो .........................राकेश
No comments:
Post a Comment