Search This Blog

Wednesday, July 16, 2014

मिल गया वो,


मिल गया वो
--------------------------------------------

अँधेरे  में
खिल रही है
लगातार
महक रही है
रात की रानी
सपनो में भी
महकते हुए जब खिले कोई यूँ
तो समझो
मिल गया
वो ............................राकेश मूथा 

No comments:

Post a Comment